Mother’s day 2024 हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है भारत में इस साल मदर्स डे 12 मई रविवार के दिन आने वाला है Mother’s day 2024 एक सच्चा प्रेम का दिन है माँ जो अपने बच्चों को निस्वार्थ प्रेम करती है दुनिया के हर प्यार एक तरफ और माँ का एक तरफ रखे तो माँ का प्यार दुनिया के हर सुख सुविधा पे भरी पड़ता है मातृ दिवस पुरे विश्व में मनाया जाने वाला माँ और बच्चों के बिच प्रेम को दर्शाने वाला दिवस है बच्चे अपने अपने माँ को उनके पसंदीदा उपहार देकर जैसे चॉकलेट , फूल, बूके देकर सेलिब्रेट करते हैं Mother’s day 2024 दुनिया के हर माँ को समर्पित है इस दिन को अपने माँ को उनके पसंदीदा जगहों पर घूमने के लिए ले जाकर उन्हें सरप्राइज देते हैं !
Mother’s day की शुरुआत कैसे हुई
Mother’s day को मनाने की शुरुआत अमेरिकन महिला ऐना जर्जीवा ने की थी , ऐना जर्जीवा को अपने माँ से बहुत प्रेम और लगाव था वे अपने माँ के मृत्यु के बाद उनके सम्मान में mother’s डे मनाने का शुरुआत की !
1914 ईस्वी में अमेरिकी राष्ट्रपति वुडरो विल्सन ने मई के दूसरे रविवार को आधिकारिक तौर पर मातृ दिवस घोषित किया ! भारत में मातृ दिवस 1929 ईस्वी में सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने अपनी माँ शिवकममा की याद में शुरू किया था !
Mother’s day 2024 कैसे मनायें
इस खास दिन को और खास बनाने के लिए आप अपने माँ के नाम का केक काटें आप अपने माँ को उनके पसंद के कपडे , गहने , मिठाइयां , दें उन्हें घूमने मूवी दिखने ले जाएं , अपने माँ उनके की बचपन के किसी खास दोस्त जिससे वो बहुत प्यार करती हो उनसे मिलने के लिए ले जाएँ , आप अपने माँ का कोई बचपन का तस्वीर हो जो उनको बचपन का याद दिलाये उन्हें गिफ्ट करें , अपने माँ को कोई पसंदीदा खाना जो उन्हें बहुत पसंद हो घर में बनाय या होटल में लेजाकर खिलाये ! इस प्रकार मदर दे को सेलिब्रेट करने के लिए बहुत सारे तरिके है !
घर पे पार्टी रखें
Mother’s day 2024 को सेलिब्रेट करने के लिए आप अपने घर पार्टी रखे अपने माँ के सभी फ्रेंड्स को पार्टी में बुलाएँ जिससे माँ को अपने फ्रेंड्स से मिलकर ख़ुशी मिले माँ का ममता अनमोल है इसे ऐसे ही खली नहीं जाने दें माँ को पसंद का कोई मूवी पिक्चर टीबी सीरियल दिखाने ले जाएँ माँ को सरप्राइज दे जिससे उनको यादगार रहे !
One thought on “Mother’s day 2024 एक सच्ची प्रेम कहानी क्यों , कब ,कैसे”