Mahindra XUV 3XO india में launch हो गया है 26 may 2024 से डिलीवरी भी शुरू हो जायगी ! Mahindra XUV 3xo नई कीमत और नए फीचर्स के साथ भारतीय बाजार मे लांच की गई है Mahindra XUV 3xo ex-showroom की बेस मॉडल की नई कीमत 7.49 लाख से शुरू होकर टॉप मॉडल की कीमत 13.99 लाख है यह कार आज के मार्केट के मांग के अनुसार एक परफेक्ट कार होने वाली है इस कार में वो हर एक फीचर्स है जो आज लोगो को जरुरत है ! यह कार 1.2 litter Petrol engine के साथ 1.5 litter diesel इंजन के साथ एक पावरफुल इंजन मिलनेवाली है
Mahindra XUV 3xo वैरियंट
Exterior बहरी डिजाईन की बात करें तो फ्रंट में कुछ चेंज की गई है स्प्लिट LED हेड लैंप के साथ सी टाइप DRL के साथ दिए गए हैं फ्रंट ग्रील काफी अट्रैक्टिव लग रहा है फ्रंट कैमरा एवं रेडार के साथ काफी बेहतरीन लुक दे रही है वहीं रियर प्रोफाइल बात की करें तो कनेक्टेड LED टेल लाइट और नए टेल गेट दिए गए है टेल गेट पे नया “XUV 3xo ” का लोगो के साथ एक रियर वाशर रियर वाइपर , रियर डिफोगर , रिफ्लेक्टर के साथ बड़ा सा बंपर भी दिए गए है जो रियर से देखने में काफी अचछा लग रहा है वहीँ टायर साइज की बात करे तो कार में 17 inches के चारो टायर डिस्क ब्रेक अलॉय व्हील के साथ दिए गए है
नई SUV को अपडेट फीचर्स और डिजाईन के साथ लांच किया गया है महिंद्रा कंपनी ने XUV 3xo को MX1, MX2 ,MX3, MX2 pro , MX3pro ,AX5, AX5L, AX7 और AX7L वैरियंट के साथ भारतीय बाजार में लांच किया गया है
Mahindra XUV 3xo फीचर्स
Mahindra XUV 3xo SUV में कुछ ऐसे फीचर्स है जो इस सेगमेंट के कार में पहली बार दी जा रही है जैसे पैनोरोमीक सनरूफ और लेबल 2 ADAS जैसे आधुनिक सुविधाओं से लैस की गई है
Mahindra XUV 3xo फीचर्स : XUV3xo के फीचर्स की बात करें तो काफी अपडेटेड फीचर्स दिए गए है डैसबोर्ड 10.25 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और एक आल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल के साथ काफी बढ़िया लुक दे रहा है कार में नई स्टीयरिंग व्हील , एम्बियंट लाइट , 360 डिग्री कैमरा , वायर लेस्स चार्जर , डुअलज़ोने क्लाइमेट कण्ट्रोल , लेदर सीटें जैसे काफी बढ़िया फीचर्स दिए गए है SUV में पैनोरोमीक सनरूफ Label 2 ADAS जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए है साथ ही साथ 7 स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम और एड्रेनॉक्स कनेक्टेड तक्नीक के साथ ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कण्ट्रोल की सुविधा दी गई है
XUV 3xo में एड्रेनॉक्स कनेक्ट की सुविधा दी गई है जो बहुत सारे फीचर्स को ऑफ करता है इसमें व्हीलकल स्टेटस मॉनिटरिंग , इनहोम अलेक्सा , अलेक्सा बिल्टइन् , रिमोट व्हीकल कण्ट्रोल , ट्रिप समरी जैसे सुविधा दी गई है !
Mahindra XUV 3xo इंजन स्पेसिफिकेशन
Mahindra XUV 3xo पॉवरट्रेन : नई XUV3xo के दो पावर इंजन ऑप्शन के साथ मार्केट में उतारा गया है SUV में MStallion G12 TGDI टर्बोचार्ज MPFi इंजन मिलता है जो 130 Ps की पावर और 230 nm का टार्क जेनरेट करता है !
वहीँ दूसरी इंजन D15VGT गया है जो 117 ps की पावर और 300 nm का टार्क जेनेरेट करता है इस कार में ट्रांसमिशन की बात करें तो 6 स्पीड ऑटोसिफ्ट प्लस और 6 स्पीड AISiN आटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिए गए है !
Mahindra XUV Price कीमत
Mahindra XUV 3xo price कीमत : XUV 3xo की कीमत की बात करें तो इसके बेस वैरियंट MX1 Pro वैरियंट की कीमत 7.49 लाख रूपये MX2 Pro वैरियंट की कीमत 8.99 लाख रूपये , MX3 वैरियंट की कीमत 9.49 लाख रूपये और MX2 ProAT वैरियंट की कीमत 9.99 लाख रूपये Ex-shoroom प्राइस है !
वही AX3 की कीमत 10.69 लाख रूपये , AXSLMT की कीमत 11.99 लाख रूपये ,AX7 वैरियंट की कीमत 12.49 लाख ,AXSLAT की कीमत 13.49 लाख और AX7L वेरिएंट की कीमत 13.99 लाख रूपये Ex-showroom प्राइस निर्धारित की गई है !