News Indiatime

Google Pixel 8a, 64mp कैमरा ,120hz OLED डिस्प्ले के साथ भारत में लांच , कीमत क्या है

Google Pixel 8a

गूगल ने अपना नया स्मार्टफोन  लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। इस स्मार्टफोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स पहले ही लीक हो चुके हैं।Google Pixel 8a में 6.1 इंच का FHD+ OLED डिस्प्ले होगा, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसका प्रोसेसर Google Tensor G3 होगा, जो पहले के Pixel 8 मॉडल में भी इस्तेमाल हुआ था। स्मार्टफोन में 8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शंस दिए गए हैं।

Google Pixel 8a smart phone भारत में लांच हो गया है   सीरीज का एक बेहतरीन स्मार्टफोन है ,64mp camera , 120hz OLED display, Tensor G3 chipset  के साथ बेहतरीन बैटरी बैकअप भी मिलने वाला है  जानते है भारत में क्या कीमत होने वाला है !

google  Pixel 8a  specification

Google Pixel 8a  प्राइमरी कैमरा 64 MP का है जैसा 7a  सीरीज में  होता है लेकिन खास  बात ये है की इस स्मार्टफोन में  13 MP के ultrawide और 13 MP के Selfie Camera दिया  गया है इस फ़ोन  में Tensor G3 का चिपसेट दिया गया है जिससे इस स्मार्टफोन का परफॉरमेंस और भी बेहतर हो जाता है ! 

 price

Google Pixel 8a की कीमत की बात करे तो इंडिया में इसकी शुरुआती कीमत  52999=00 रूपये है इसमें  128 GB स्टोरेज  एवं 256 GB स्टोरेज वाला फ़ोन की कीमत 59999=00 रूपये है ! भारत में इस स्मार्टफोन की प्रीऑर्डर  FlipKart   पर शुरू कर दिया गया है इसकी delivery 14may से शुरू कर दी जायगी !

और पढ़े

 

Exit mobile version