WhatsApp चल रहा है अब एक नई चाल।
अगर आपके WhatsApp खोलने पर भी आ रहा है एक नोटिफिकेशन तो उसको यू ही नजरअंदाज न करे accept करने से पहले हमारी दी गयी जानकारी जरूर पढ़ें वरना पड़ सकता है भारी 8 फरवरी 2021 के बाद सोच समझकर चलाना होगा आपको WhatsApp।
नशे की तरह लगी WhatsApp की ये आदत अब देगी हमको ही धोखा जी हा अब आपकी निजता ओर गोपनीयता को किया जाएगा भंग अगर आप ये सोचते है कि आप Whatsapp के जरिये किसी से अपनी इच्छा जाहिर करते है
तो वो अब आप दोनों के बीच नही रहेंगे वो बात व्हाट्सअप फेसबुक को भी बताएगी साथ ही साथ आपके फोन का सारा डेटा WhatsApp के पास होगा आप कही घूमने जाए या अपने घर पर बैठकर कोई प्रोग्राम देखे ये भी WhatsApp को पता होगा।
अब कुछ भी नही रहेगा निजी तो सावधान हो जाये सभी क्योंकि अगर आप WhatsApp पर किसी से बात कर रहे है तो इसकी जानकारी भी उसको होगी कि आप किस से कब और कितनी देर बात कर रहे है आने वाले समय मे ये कुछ के लिए खतरा भी बन सकता है।