रुड़की सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
अंतराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ 11 बाइक बरामद
रुड़की संदीप चौधरी की रिपोर्ट
रुड़की की सिविल लाइंस पुलिस ने अन्तर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को पकड़ा है। जिनके कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा और चोरी की 11 बाइकें बरामद की है। पुलिस के अनुसार चोर आसपास के उत्तराखंड समेत आसपास के राज्य हरियाणा, दिल्ली,उत्तर प्रदेश, के जिलों से बाइकों को चोरी करते थे-रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने बताया शनिवार सुबह पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ वाहन चोर चोरी की स्कूटी को कलियर में बेचने के लिए ले जा रहे हैं पुलिस ने सूचना पाकर तुरंत चोरों की घेराबंदी के लिए हरिद्वार रोड एटूजेड वर्कशॉप के नजदीक चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस को रूड़की की ओर से 4 व्यक्ति 3 मोटरसाइकिलो व 1 स्कूटी में आते दिखाई दिए। जिन्होंने पुलिस टीम को देखकर वापस भागने का प्रयास किया।परंतु पुलिस ने शक के आधार पर तीन बाइक सवार एक एक स्कूटी पर सवार व्यक्तियों को पकड़ लिया। पूछताछ करने पर सामने आया कि पकड़ी गईं बाइकें चोरी की हैं। जिसके बाद पुलिस ने चारों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पुलिस को चोरों ने बताया कि चोरी की गई बाइके गंगनहर कोतवाली क्षेत्र,अंबाला व हरियाणा से चुराई है।चोरों की निशानदेही पर सात बाइक चोरी की हुई बरामद हुई है जिन्हें उत्तर प्रदेश, हरियाणा,दिल्ली से उत्तराखंड से चुराया गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियो के पास से दस बाइके और एक स्कूटी बरामद की है। प्रेस वार्ता में सीओ रूडकी चन्दन सिंह बिष्ठ भी शामिल रहे। जिन्होंने पुलिस की पीठ थपथपाते हुए इस कार्य की सराहना की।