हरिद्वार पथरी थानाध्यक्ष को मिली बड़ी कामयाबी
रूड़की से संदीप चौधरी रिपोर्ट
हरिद्वार । पथरी थाना पुलिस ने शनिवार की रात में बाइक चोर गैंग के चार सदस्यों को चोरी की तीन बाइक के साथ गिरफ़्तार किया हैं। गिरफ्तार बदमाशों के पास चोरी की तीन बाइको के साथ ही तमंचा कारतूस व चाकू और अला नकाब भी बरामद किए गए।
पथरी थाने की पुलिस शनिवार की रात को बुक्कनपुर तिराहे पर मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस सड़क पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी ओर पुलिस ने घेराबंदी कर चार बदमाशों को धर दबोचा।पकड़े गए आरोपियों को थाने लाकर उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से तमंचा कारतूस व चाकू ओर अला नकाब बरामद किया हैं।
एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि गिरफ्तार मोहित पुत्र अनूप निवासी ग्राम बड़ीवाला थाना पुरकाजी उत्तर प्रदेश , आकाश पुत्र मैनपाल निवासी ग्राम जबरपुर थान पुरकाजी मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ,राना पुत्र धर्मपाल निवासी चमरावाला थाना पुरकाजी उत्तर प्रदेश और निर्वेश कुमार उर्फ लोटा पुत्र संजय कुमार निवासी बड़ीवाला थाना पुरकाजी उत्तर प्रेदश है। पकड़े गए आरोपियों की तलाशी लेने पर इनके पास के पास से एक तमंचा, एक कारतूस व दो चाकू अला नकाब और तीन बाइक बरामद की गई। पूछताछ करने पर बदमाशों ने बताया कि वह बाइक चुरा कर ग्राहक की तलाश कर पैसे लेकर बेच देते हैं। पकड़े जाने के भय से चुराई गयी गाड़ियों का नम्बर प्लेट बदल कर या हटाकर उस पर गलत नम्बर प्लेट लगा देते हैं । अभियुक्तों की निशानदेही पर तीन चोरी की बाइक बरामद की गई।और इनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की गई तो इनमें मोहित पुत्र अनूप पर अलग अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं।टीम में शामिल थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह, उपनिरीक्षक खेमेन्द्र गंगवार , उप निरीक्षक उमेश कुमार,उपनिरीक्षक गजेंद्र रावत,कॉस्टेबल सुखविंदर,मनोहरी लाल,राजाराम, मनीष, निरंजन, हरीराज, मदनपाल, अनिल व प्रदीप आदि शामिल रहे।