उत्तराखंड की बेटी ने गोवा में जीत हासिल कर रोड बिरादरी का बढ़ाया सम्मान
रुड़की से संदीप चौधरी की रिपोर्ट
गोवा में तीन दिवसीय ताइक्वाडों चैंपियनशिप प्रतियोगिता में रुड़की की कुमुद रोड ने गोल्ड मैडल हासिल कर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। 43 किलोग्राम भार में कुमुद रोड ने प्रथम स्थान पर रहकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया और नैशनल प्रतियोगिता में जीत दर्ज कराकर पूरे उत्तराखंड में अपने समाज का गौरव बढ़ाया है।
जानकारी के अनुसार गोवा में होने वाली तीन दिवसीय ताइक्वाडों प्रतियोगिता में केरल, तमिलनाडु, गुजरात, कर्नाटक आदि राज्यो से खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमे 43 किलोग्राम भार में कुदुम रोड ने प्रथम दिन ही जीत दर्ज कराकर गोल्ड मैडल अपने नाम किया है। रुड़की निवासी कुदुम रोड उम्र 15 वर्ष ने तीन दिवसीय प्रतियोगिता में तमाम राज्यो के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए जीत दर्ज कराई है। जिसके बाद विजयी कुदुम रोड को बधाई देने का सिलसिला जारी है। कुदुम रोड ने जीत का श्रय अपने टीचर समेत माता पिता को दिया है उन्होंने बताया इस प्रतियोगिता के लिए के लिए उन्होंने जी तोड़ मेहनत की जिसमे उनके टीचर द्वारा कड़ी मेहनत से उन्हें ट्रेड किया और इसका नतीजा ये रहा की आज गोवा में होने वाली नैशनल ताइक्वाडों प्रतियोगिता में प्रथम दिन ही उन्होंने गोल्ड मैडल हासिल कर पूरे उत्तराखंड का नाम रोशन किया।