पिरान कलियर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष राव अफाक कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत
संदीप चौधरी- रिपोर्टर रुड़की
कलियर साबिर पाक की दरगाह पर जिला पंचायत अध्य्क्ष हरिद्वार राव आफाक ने अपने समर्थकों के साथ दरगाह साबिर पाक में चादर व फूल पेश कर देश विदेश की अमन शांति की दुआ मांगी, इस दौरान उन्होंने कहा कि हिन्दू मुस्लिम सभी वर्गों के लोगो को साथ लेकर चलेंगे, और सभी रुके विकास कार्यो को कराया जाएगा, जो उठक पेठक अभी तक हो रखी थी वह समाप्त हो गई है, वही सरकार ने हमारे ओर जो विश्वाश जताया है बहुमत के साथ मुझे जिला पंचायत अध्य्क्ष बनाया गया है, उस पर सभी धर्मों को साथ लेकर चलना और विकास करना पहली प्राथमिकता में रहेगा, उन्होंने कहा है जी जिला पंचायत सदस्य भजपा, कांग्रेस व निर्दलीयों दुवारा जो विश्वास जता कर मुझे अध्य्क्ष बनाया है में उनका तहदिल से आभारी रहूंगा। इस दौरान रोशन खान, राव अफजल, तीर्थ पाल रवि, आकरम प्रधान, उस्मान, प्रधान,मुन्फ़ेत, सतीश कुमार, रोशन लाल, डीपीएस तेजियांन, ताज मोहम्मद, मुस्तुफा भाई, त्रास्फोर्ट जिला अध्य्क्ष, सीपी सिंह, मनजीत सिंह, आदि शामिल रहे।