बाबा साहब अम्बेडकर के विचारों से बदलेगा देश -अमरदीप रोशन
हरिद्वार: आज परम् पूज्य बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के 64 वें महापरिनिर्वाण दिवस पर रोशन लाल (सदस्य, जिला पंचायत हरिद्वार) व युवा कांग्रेस हरिद्वार के जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन व उनके साथियों सहित अम्बेडकर चौक रावली महदूद पर पहुंच कर पुष्प माल्यार्पण कर बाबा साहब को श्रंद्धांजलि अर्पित की।
न्यूज इंडिया टाइम से खास बातचीत में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमरदीप रोशन ने कहा कि हमारा उद्देश्य मात्र बाबा साहब अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करना नही है बल्कि हमारा उद्देश्य उनके विचारों को समाज में जिंदा रखना है और उनके सपने को साकार करना व उनके विचारों को जन-जन तक पहुँचाना है बाबा साहब आज साकार रूप में भले ही हमारे बीच ना हो परंतु उनके विचार आज भी सभ्य समाज का मार्गदर्शन करते है।
इस दौरान गजे सिंह, बलवंत सिंह, मेहर सिंह, राजेश कुमार, सतीश कुमार (बबला), सोनू, अर्जुन, ललित कुमार, रूपेश, अश्वनि कुमार, बिन्दर सिंह, मांगेराम, आदि मौजूद रहे।
हर्ष सैनी (न्यूज इंडिया टाइम) हरिद्वार