ब्यरो रिपोर्ट – रुड़की
कोतवाली गंगनहर के हिस्ट्रीशीटर प्रवीण वाल्मीकि द्वारा विगत कुछ समय से जेल में रहते हुए अपने गैंग में कुछ नए लड़के शामिल कर अवैध धन वसूली तथा अवैध वसूली के लिए समाज में भय उत्पन्न करने के लिए शूटरों के माध्यम से फायरिंग करवाने जैसे मामलों का संज्ञान लेते हुए उच्चाधिकारियों के आदेश पर प्रवीण वाल्मीकि के लिए काम करने वाले नए लड़कों को गिरफ्तार कर थाना गंगनहर पुलिस द्वारा जेल भेजा गया है। प्रवीण वाल्मीकि द्वारा चलाए जा रहे इस गैंग के क्रियाकलापों को उच्चाधिकारियों के समक्ष रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्ष से अग्रसारित करवाते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार महोदय से अभियुक्त प्रवीण बाल्मीकि का गैंग चार्ट तैयार कर प्रभारी निरीक्षक गंगनहर राजेश साह द्वारा कल दिनांक 17 अक्टूबर 2019 को थाना गंगनहर पर प्रवीण बाल्मीकि के गैंग में काम कर रहे 12 अभियुक्तों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस गैंग में प्रवीण बाल्मीकि के लिये काम करने वाले उसके परिवार के रिश्ते के भतीजे भी शामिल हैं, जो पहली बार प्रकाश में आये हैं। गैंगस्टर में जिन अभियुक्त गणों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया है। उनके नाम पते निम्नवत हैं।
1. प्रवीण बाल्मीकि पुत्र मोहनलाल निवासी नई बस्ती रामनगर रुड़की गंगनहर हरिद्वार
2. साबिर पुत्र आरिफ निवासी अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
3. फरमान पुत्र शरीफ निवासी विष्णु लोक कॉलोनी अहबाब नगर कोतवाली ज्वालापुर हरिद्वार
4. आरिफ पुत्र तस्लीम निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार
5. दानिश पुत्र इकबाल निवासी सलेमपुर रानीपुर हरिद्वार
6. राजा पुत्र सुशील निवासी नई बस्ती रामनगर गंग नहर हरिद्वार
7. जोंटी पुत्र जगमोहन निवासी गुरुकुल कनखल हरिद्वार
8. सद्दाम पुत्र इकरार निवासी किरतपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश
9. मनीष उर्फ बॉलर पुत्र प्रदीप कुमार निवासी नई बस्ती रामनगर गंगनहर रुड़की हरिद्वार
10. लाखन पुत्र धर्म सिंह निवासी उपरोक्त
11. हिमांशु त्यागी पुत्र चंद्रशेखर निवासी उपरोक्त
12. अंकित पुत्र प्रदीप कुमार निवासी उपरोक्त
इन अभियुक्तगणों में से प्रवीण बाल्मीकि जिला जेल चमोली पुरसाडी में तथा मनीष उर्फ बॉलर मुज़फ्फरनगर जेल में बंद है। बाकी अभियुक्त रुड़की जेल में हैं। प्रवीण बाल्मीकि तथा मनीष बॉलर को न्यायालय के माध्यम से तलब करते हुए सभी अभियुक्तों का रिमांड गैंगस्टर एक्ट में लिया जाएगा।